नैनीताल , 15 नवंबर। सड़क हादसे में बीती शाम एक बाइक के डंपर से टकराने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया गया जहंा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ओखलकांडा निवासी बाइक चालक सूरज (19) पुत्र हरीश चंद आर्या ज्यूलीकोट से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। इस दौरान सूरज की बाइक अपनी साइड चल रहे डंपर के नीचे जा घुसी। डोलमार के समीप हल्के मोड़ में सूरज अनियंत्रित हो गया और डंपर से जा भिड़ा। वृहस्पतिवार की शाम लगभाग 7:15बजे हुए इस हादसे के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही राहगीरों और स्थानीय लोगों ने सूरज को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
