देहरादून, 25 सितम्बर। नैनीताल डेयरी संघ के अध्यक्ष और भाजपा के निष्कासित नेता मुकेश बोरा को पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है। बीते एक सितंबर से फरार चल रहे मुकेश बोरा पर डेयरी में संविदा पर काम करने वाली महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। बोरा के बारे में उत्तराखंड पुलिस को राज्य से बाहर चले जाने की जानकारी 19 सितंबर को मिली थी। मुकेश बोरा अपने कुछ नजदीकियों के जरिए पुलिस के एक्शन और प्लान पर नजर बनाए हुए था। पुलिस द्वारा अभी उसके चार सहयोगियों से भी जानकारी हासिल की थी तथा उनके फोन की जांच में यह बात सामने आई थी कि वह राज्य से बाहर रहकर अपने इस केस से जुड़ी हर एक जानकारी ले रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में तीन टीमों को दिल्ली, पंजाब तथा उत्तर प्रदेश भेजा गया था। पुलिस ने मुकेश बोरा को यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसकी फरारी में मदद करने वाले चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर चुकी है।