देहरादून/ बागेश्वर,  26 अक्टूबर। सिमगडी पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के विभिन्न बचत योजनाओं के खातों से 32 लाख से अधिक धन की धोखाधड़ी करने वाले शाखा डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैै।
थाना काण्डा में अनिल कुमार व्यास पुत्र मनोहर लाल व्यास निवासी जिला भरतपुर (राजस्थान) व हाल निरीक्षक डाकघर बागेश्वर पूर्वी उपमंडल ने खाताधारकों की शिकायत पर जांच के बाद एक प्रार्थना पत्र देकर बताया गया कि शाखा डाकघर सिमगडी (कमेडी देवी) में नियुक्त शाखा डाकपाल सुरेंद्र सिंह पंचपाल पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन सिंह निवासी थाना कांडा जिला बागेश्वर जो वर्तमान में कार्यपृथक है, के द्वारा अपनी नियुक्ति 13 मार्च 2012 के बाद से शाखा डाकघर सिमगडी (कमेडी देवी) के खाताधारकों के विभिन्न बचत योजनाओं के खातों में खाताधारकों के कूटरचित पासबुक बनाकर एवं अन्य विभिन्न तरीकों से 59 खाता धारकों की धनराशि 25 लाख 66 हजार 950पचास रुपए को धोखाधड़ी कर गबन करने तथा शाखा डाकघर सिमगडी की सरकारी नगदी 701855 रुपये कम पाए गए। जांच में अब तक कुल धनराशि 32 लाख ,68 हजार 805 रुपये का गबन सामने आया है। पुलिस ने इसे मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *