देहरादून/ चमोली, 20 नवंबर। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि लम्बित विवेचनाओं का जल्दी से जल्द निस्तारण करें।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने पुलिस कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में जनपद के समस्त अधिकारियों, थानाध्यक्षों सहित शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसपी सर्वेश पंवार ने सभी थानों, चौकियों से आये सभी कर्मचारियों उनकी समस्याएं जानी तथा कर्मचारियों द्वारा बताई गई समस्या का त्वरित निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उन्होंने मासिक अपराधों की समीक्षा करते हुये लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, समन, वारण्ट आदि के समय से निस्तारण करने एवं वांछित अभियुक्तों की धर—पकड़ के अभियान में तेजी लाने को कहा। उन्होंने अवैध नशा कारोबारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए।
एसएसपी सर्वेश पंवार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानाध्यक्षों, यातायात प्रभारी को ओवरलोडिंग, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, रैश ड्राईिंवग, यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त, पट्रोलिंग और पिकेट बढ़ाने तथा स्वयं रात्रि गस्त की चेकिंग करने को कहा है।
इस गोष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक संजय गब्र्याल, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
