देहरादून। सहसपुर क्षेत्र में सोमवार दोपहर को एक बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बस विकासनगर से देहरादून जा रही थी। सिहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लोडर वाहन से टकराने के बाद बस सड़क पर पलट गई। हादसे की खबर मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे घायलों को तुरंत ग्राफिक एरा अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक व्यक्ति और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देहरादून भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
