उधमसिंह नगर,25 नवंबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने सोमवार को रूद्रपुर शहर क्षेत्रार्न्तगत डीडी चौक में आम—जनमानस, विशेषकर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिगत वाहनों पर डैश—कैमरे लगाने सम्बन्धी अभियान और यातायात चौपाल का शुभारम्भ किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य वाहन में बैठे व्यक्तियों (महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा) और उनके सामान की सुरक्षा के साथ-साथ सडक दुर्घटनाओं का कारण ज्ञात कर उन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने का है। वर्तमान में इस अभियान के तहत 30 बसों व 18 टैक्सियों पर डैश—कैम कैमरे लगाये गये है। भविष्य में यह अभियान जनपद में समस्त थाना क्षेत्रार्न्तगत चलाया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध यातायात ऊधमसिंहनगर, सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी पन्तनगर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज व निरीक्षक यातायात,सीपीयू एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
