देहरादून, 12 अक्टूबर । एसएसपी अजय सिंह ने 16 महिला दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेर बदल करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये।
एसएसपी ने शनिवार को 16 महिला दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए सुधा रावत को कोतवाली नगर से कोतवाली पटेलनगर, निधि डबराल को नगर कोतवाली से थाना प्रेमनगर, हेमलता कुनियाल को थाना रायपुर से कोतवाली डालनवाला, विनीता बेलवाल को कोतवाली डालनवाला से थाना क्लेमनटाउन, नमिता सैनी को कोतवाली डोईवाला से महिला हैल्प लाइन ऋषिकेश कोतवाली, नीमा को महिला हैल्प लाइन विकासनगर से कोतवाली डोईवाला, दीपा को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से महिला हैल्प लाईन विकासनगर कोतवाली, रश्मि रावत को थाना सहसपुर से थाना नेहरू कालोनी, रीना वर्मा को पुलिस लाईन से थाना सहसपुर, स्मृति रावत को पुलिस लाईन से थाना नेहरू कालोनी, मीनू यादव को महिला हैल्प लाईन कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली ऋषिकेश, सोनल को कोतवाली ऋषिकेश से थाना रायवाला, दीप्ति जग्वाण को थाना कैण्ट से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, मोनिका मनराल को हाईकोर्ट/ सम्मन सैल पुलिस कार्यालय से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, दीपा रानी को पुलिस लाईन से थाना रायपुर व मेहनाज को पुलिस लाईन से शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय भेजा गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये है।
