देहरादून 31 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वृहस्पतिवार को पौड़ी में सैनिकों के साथ दीवाली मनाई। मुख्यमंत्री ने सैनिकों को मिठाई खिलाई और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की सराहना करते हुए कहा कि अब हमारी सेना और भी अधिक सशक्त बन चुकी है बदलते वक्त की साथ सेना की कार्य क्षमता व युद्ध कौशल में भी बदलाव आया है।
उन्होंने इस अवसर पर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब वह समय पीछे छूट चुका है जब हमारे पड़ोसी देश हमें धमकाते रहते थे अब हम ऐसे देश को उनकी किसी भी हिमाकत का जवाब पूरी ताकत से देते हैं। और हमारी सेना जानती है कि जवाब कैसे देना है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब हमारी सेना पर कोई गोली चलाता था तो उसे जवाबी कार्रवाई के लिए अपने अधिकारियों की इजाजत लेनी पड़ती थी लेकिन अब अगर कोई गोली चलाता है तो उसका तुरंत जवाब गोली के बजे गोले से दिया जाता है।
उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि अब हमारी सेना डरने वाली नहीं रही है अब हमारी सेना घर में घुसकर मारने वाली सेना है। उन्होंने कहा कि अभी जब वह कश्मीर चुनाव प्रचार के लिए गए थे तो उन्हें वहां जाने का मौका मिला जहां अभी हमारे गढ़वाल रेजीमेंट के पांच सपूत सैनिक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। मैंने अपने वीर सैनिकों की शहादत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे सैनिकों के अदम्य शौर्य साहस के कारण हम देशवासी चैन की नींद सोते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे सैनिक सीमा पर रहकर त्यौहार मनाते हैं सभी सैनिकों को मैं बधाई देता हूं। उन्होंने प्रदेशवासियों को भी दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के जीवन में दिवाली उजाले लेकर आए।