♦  मुख्यमंत्री ने किया 18 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण
♦  जमरानी बांध प्रभावितों को बांटे चैक और पट्टे के कागजात

देहरादून/हल्द्वानी, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर कुमाऊं पहुंचे हैं जहां उन्होंने नैनीताल को 173 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है । 50 साल से लंबित जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को मुआवजे के चेक तथा विस्थापन के पट्टे के कागजात आवंटित किए गए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कि इन परियोजनाओं को पूरा होने से हल्द्वानी और नैनीताल के विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। उन्होंने नैनीताल की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण किया जिनकी लागत 7800 करोड़ है। 9 अन्य नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है जिनकी अनुमानित लागत 9400 करोड़ के आसपास होगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर राज्य कैंसर इंस्टिट्यूट का भी शिलान्यास किया है।
50 सालों से लंबित पड़ी जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को मुआवजा राशि के चेक तथा प्रतिस्थापन के पट्टे के कागजात भी वितरित किए। इस अवसर पर राज्य मंत्री सड़क एवं परिवहन अजय टम्टा, सतपाल महाराज, रेखा आर्य, अजय भटृ सहित तमाम मंत्री व नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री यहां कुमाऊं महोत्सव मैं भी भाग लेंगे।
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह राज्य से लव जिहाद और लैंड जिहाद तथा थूक जिहाद को कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने इस तरह की मानसिकता वाले लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *