देहरादून, 16 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपने जन्म दिवस पर टपकेश्वर मंदिर जाकर पूजा अर्चना की तथा साधू संतों का आशीर्वाद लिया। सीएम ने एनआईवीएच जाकर दिव्यांग बच्चों के साथ भी अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया। मुख्यमंत्री को इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृहमंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें लंबे एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं संदेश भेजकर बधाई दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने 49वें जन्मदिन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की भूमि से जो भविष्यवाणी की थी कि उत्तराखंड देश का अग्रणीय राज्य होगा तथा यह दशक उत्तराखंड के विकास का दशक होगा। उनकी यह भविष्यवाणी सच साबित हो अपने जन्मदिन पर उन्होंने ईश्वर से यही कामना की है। उन्होंने कहा कि आजकल प्रदेश मानसूनी आपदाकाल से गुजर रहा है। उन्होंने सभी शासन—प्रशासन के लोगों को कहा है कि वह आपदा प्रभावित लोगों के बीच जाएं और उनकी मदद करें।
कल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। प्रदेश भाजपा द्वारा सीएम और पीएम का सामूहिक जन्मदिन मनाने के लिए सेवा पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज से की जा चुकी है। एक पखवाड़े तक चलने वाले इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य सेवा शिविर, रक्तदान शिविर और अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज भी गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में सीएम धामी के स्वस्थ्य जीवन व दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना की गई तथा अनेक स्थानों पर अस्पतालों में फल वितरण व नशा मुक्ति के लिए मैराथन दौड़ तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया है। धामी को जन्मदिन की बधाइयां देने वालों लोगों का धन्यवाद दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *