देहरादून, 31 अगस्त। राज्य में महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराधों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी की अध्यक्षता में शनिवार को भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध विरोध प्रदर्शन किया तथा भाजपा सरकार का पुतला फूंका। गोगी ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मोर्चे पर पूरी तरह असफल हो गई है। विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे अपराधों का सिलसिला लंबा है। हाल ही में रुद्रपुर में नर्स के साथ बलात्कार और हत्या का मामला सामने आया, राज्य की राजधानी में आईएसबीटी जैसी व्यस्त जगह में और पुलिस चौकी के एकदम पास किशोरी से सामूहिक बलात्कार जैसी घटना हुई है। अभी कल ही अल्मोड़ा के सल्ट में भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा एक किशोरी के साथ बलात्कार की घटना सामने आयी है।
पुतला दहन कार्यक्रम में राजेश पुंडीर, डॉ अरुण रतूडी, गगन सिंह, शकील मंसूरी, वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र बिष्ट, संजय भारती, मुस्तकीम अंसारी, अंसारी यामीन, लियाकत मिर्जा,अरविंद, आनंद मेहरा, साजिद अली, वकार अहमद, पूनम कंडारी, अनूप पासी, रिपु दमन सिंह, वसीम, सुरेंद्र गुप्ता, मतलब खान, ललित थापा, सुमित्रा थापा, इंदु सिंह, आलोक मेहता, इलियास अंसारी, मुस्तकीम मुकीम अहमद, अल्ताफ अहमद ,फैसल कमर सिद्दीकी आदि उपस्थित थे।
