देहरादून, 12 सितम्बर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि कांग्रेस के पास अपने कोई राजनीति के मुद्दे नहीं होते हैं वह हमारे मुद्दों पर राजनीति करती है। उन्होंने वृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस ने राज्य गठन से लेकर अब तक राज्य के लिए क्या किया है। भाजपा ने अलग राज्य बनाया, गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया, राज्य में होने वाली भर्तियों में धांधली को रोकने के लिए कानून बनाया और राज्य में बाहरी तत्वों द्वारा किये गये जमीनों के कब्जों को रोकने का काम किया।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि बात चाहे केदार पूरी व बद्रीनाथ पुरी के पुनर्निर्माण की हो या फिर राज्य में रेलवे लाइन और इन्फ्रास्ट्रेक्चर के विकास की कांग्रेस ने क्या कुछ किया है। उनका कहना है कि कांग्रेसी नेताओं का काम तो सिर्फ हमारे मुद्दों पर राजनीति करने का है या फिर भाजपा द्वारा किए जाने वाले कामों का विरोध करने का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास उसका अपना कोई विकास का विजन नहीं है यही कारण है कि वह सरकार के हर काम का विरोध करना शुरू कर देती है। कांग्रेस जिस कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा कर रही है उसके कार्यकाल में भी कानून व्यवस्था की स्थिति कौन सी बेहतर थी। उन्होंने कहा कि अब भू कानून और मूल निवास के मुद्दे पर भी कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है उन्होंने कहा कि उनकी सरकार एक सशक्त भू कानून और मूल निवास के मुद्दों का जल्द समाधान करने वाली है इसके लिए सरकार ने काम शुरू कर दिया है।
