देहरादून, 18 दिसम्बर। गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों के बाद भाजपा-अडानी गठजोड के भ्रष्टाचार, धोखाधडी और छल की कथित जालसाजी तथा मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन कूच किया। पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोककर गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय पर एकत्रित हुए, जहां से उन्होंने गौतम अडानी पर अमेरिकी विधि विभाग द्वारा लगाए गये आरोपों और मणिपुर में व्याप्त हिंसा पर प्रधानमंत्री की चुप्पी के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में राजभवन के लिए कूच किया। वह जैसे ही हाथीबड़कला चौकी के पास पहुंचे वहां पर पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में तीखी नोंक झोंक हुई जिसके बाद वह वहीं पर धरने पर बैठ गये। बाद में उन्होंने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। धरने के पश्चात पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया।