देहरादून। जनपद हरिद्वार के चुनाव सेल में तैनात आरक्षी नितिन रावत को वर्ष 2024 में जनपद में आयोजित लोकसभा चुनाव, त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव एवं मंगलौर विधानसभा उपनिर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के दौरान की गई मेहनत एवं कर्तव्यपरायणता के लिए प्रतिष्ठित बेस्ट इलेक्शन प्रैक्टिस अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है।
मंगलवार को बन्नू स्कूल, रेसकोर्स देहरादून में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के राज्यपाल लैफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह ने आरक्षी नितिन रावत को उक्त सम्मान प्रदान किया गया। जनपद हरिद्वार पुलिस को गोरवान्वित करने वाले इस क्षण पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल तथा जनपद के अन्य पुलिस ऑफिसर्स द्वारा आरक्षी नितिन रावत को बधाई दी गई तथा ऐसे ही मेहनत के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *