देहरादून। राजधानी देहरादून में जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही ऑटोमेटेड मैकेनिकल पार्किंग सुविधाएं अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में यह परियोजना युद्धस्तर पर जारी है।
जानकारी के अनुसार, तिब्बती मार्केट में 132 वाहनों, परेड ग्राउंड में 96 वाहनों तथा कोरोनेशन अस्पताल में 18 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इनमें से तिब्बती मार्केट और परेड ग्राउंड की पार्किंग जल्द ही आम जनता को समर्पित की जाएगी, जबकि कोरोनेशन अस्पताल की पार्किंग पर कार्य प्रगति पर है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री द्वारा गत दिसंबर माह में इस आधुनिक पार्किंग प्रणाली का शिलान्यास किया गया था। यह पार्किंग प्रणाली अत्याधुनिक तकनीक से लैस है और कम स्थान में अधिक वाहनों की पार्किंग की सुविधा प्रदान करती है। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर इसे किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित भी किया जा सकता है। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर लागू की जा रही यह योजना शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।
