देहरादून। शोरूम में हुई मारपीट, तोड़-फोड़ और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के प्रयास के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के पार्षद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले मे तीन आरोपी पूर्व मेंं ही गिरफ्तार किये जा चुके है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्वहारा नगर में बाइक शोरूम स्वामी रंजीत सिंह और पार्षद वीरपाल सिंह के बीच शोरूम के बाहर रास्ते पर बाइक पार्क किये जाने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद ने थोड़ी ही देर बाद विकराल रूप ले लिया जिसमें मारपीट और पथराव की घटना को भी अंजाम दिया गया। मामले में दोनो पक्षों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने जब जांच की तो आरोपी के रूप में पार्षद व उसके साथियों के नाम सामने आये। जिस पर पुलिस ने आरोपी पार्षद वीरपाल पुत्र पन्ना लाल व उसके साथियों कैलाश पुत्र धर्मवीर तथा सूरज जाटव पुत्र धर्मवीर निवासी सर्वहारा नगर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें गठित कर लगातार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह हिरासत में ले लिया गया। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
