देहरादून, 07 दिसम्बर। देहरादून के सारथी विहार में एक घर की खिड़की तोड़कर लाखों की नकदी चोरी करने वाले एक दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 24 नवम्बर को सारथी विहार निवासी भगत सिंह रावत के घर की चोरों ने खिड़की तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी कर लिये थे। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की टीम गठित की गयी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक संदिग्ध हुलिये के सम्बन्ध में जानकारी मिली। जिसके तहत एक व्यक्ति प्रमोद पाल पुत्र नेक लाल पाल निवासी रहतुलिया थाना अंबाला बरेली के रूप पहचान हुई। पुलिस ने प्रमोद पाल व उसकी पत्नी विमलेश को रेलवे फाटक अबंाला बरेली से गिरफ्तार किया। पूछताछ में प्रमोद पाल ने बताया कि वह पूर्व में देहरादून में बसंत विहार क्षेत्र में किराये पर रहता था । वर्ष 2017 व 2020 में कैण्ट थाना क्षेत्र में अलग—अलग चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। 26 अक्टूबर को घर से काम की तलाश में पुन: देहरादून आ गया। इस दौरान उसके द्वारा विजय पार्क बसंत विहार क्षेत्र में रात में एक बंद घर में ताला तोडकर वहां से चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा उसके बाद वापस अपने गांव चला गया। 22 नवम्बर को वह पूर्व के मुकदमों में न्यायालय में तारिख पर वापस दून आया था किन्तु पैसे खत्म हो जाने के कारण वह तारिख पर उपस्थित नहीं हुआ। रेलवे स्टेशन पर उतरकर बसंत विहार क्षेत्र में घुमते हुए बल्लूपुर से घंटाघर उसके बाद रिस्पना पुल तक गया इस दौरान उसके द्वारा सारथी विहार में एक बन्द को चिन्हित किया तथा रात्रि में उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद वह घटना से प्राप्त नगदी व अन्य सामान लेकर वापस अपने गांव चला गया। जहा उसके द्वारा घटना के बारे में अपनी पत्नी को बताते हुए नगदी व सामान उसके पास रख दिया। पुलिस ने दोनों पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
