देहरादून। राज्य की 11 निगम, 43 नगर पालिका और 48 नगर पंचायत के लिए हो रहे चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। छोटी सरकार चुनने के लिए वृहस्पतिवार की सुबह 8 बजे मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाताओं की मतदान केद्रों के बाहर लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। अपने नगर क्षेत्र के विकास में किस दल और नेता द्वारा बेहतर काम किया जा सकता है? इस सोच के साथ ही मतदाता अपना प्रत्याशी तय कर रहे हैं।
छोटी सरकार के इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भले ही सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष कांग्रेस के बीच ही हो रहा हो लेकिन दलीय प्रत्याशियों से तीन गुना संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतरने से इस चुनाव का रोमांच और भी अधिक बढ़ गया है। भाजपा और कांग्रेस के बागी प्रत्याशी जो चुनाव मैदान में है उनमें से कितने चुनाव जीत पाएंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन चुनाव से पूर्व एक सवाल सभी के मन को मथ रहा है कि यह बागी प्रत्याशी किसका खेल बनाएंगे और किसका खेल बिगड़ेंगे।
निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पूरे राज्य में सायं 4 बजे तक 56.7 प्रतिशत मददान हुआ है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा, उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत 65 से 70 के बीच रहेगा किंतु इसकी जानकारी देर रात ही मिल सकेगी । चुनाव में भाजपा या फिर कांग्रेस किसका पलड़ा भारी रहता है इसका पता 25 जनवरी को मतगणना के बाद ही चल सकेगा।
