देहरादून। अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर डिपार्टमेंट स्टोर स्वामियों ने शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी से मुलाकात कर आबकारी आयुक्त को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
डिपार्टमेंट स्टोर स्वामी कचहरी स्थित आबकारी अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनको अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी के माध्यम से आबकारी आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया। उनका कहना था कि वर्तमान में शराब की दुकानों से निकासी होने से उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं अतिरिक्त अधिभार की वजह से सामान बोतल सामान राजस्व नहीं दे पा रहे हैं। हम एफएल—5 दुकानों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे है इससे हमें अतिरिक्त नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्टोर स्वामी निकट भविष्य में इन्हें बंद करने के लिए मजबूर हो जायेंगे क्योंकि वर्तमान में इसकी वजह से सभी स्वामियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना था कि विभाग द्वारा निर्धारित किये गये राजस्व में भी तभी बढोतरी हो सकती है जब स्टोर स्वामियों कि सभी समस्याओं का समाधान भी हो सके। उनका कहना था कि डिपार्टमेंट स्टोर का वार्षिक शुल्क ना बढ़ाया जाये जो कि पिछले साल बढ़ाने की वजह से स्वामियों को बहुत नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित नीति के मुताबिक 800 मीटर के दायरें में कोई भी स्टोर (ठेका आदि) ना खुले एवं इसे सख्ती के साथ लागू किया जाये।
