देहरादून/ उत्तरकाशी, 01 दिसम्बर। रामलीला मैदान में हिन्दू महापंचायत को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता टी राजा ने कहा कि देवभूमि को लैंड जिहाद से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कहने आया हूं की आप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चाय पर चर्चा कर उत्तराखंड में भी कुछ लोगों को बुलडोजर खदेड़ा जाय। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक करोड़ हिन्दूओं की भावनाओं को समझना चाहिए, करोड़ो हिन्दू आप के साथ खड़े हैं । उन्होंने कहा कि जब बड़े संघर्ष के बाद सन 2000 में उत्तराखंड राज्य उत्तर प्रदेश से पृथक हुआ था तब यहां समुदाय विशेष की जनसंख्या एक प्रतिशत थी और 24 वर्षों में 25 प्रतिशत हो गई। इतिहास में यदि कोई सबसे बड़ा तीर्थ धाम है देवभूमि उत्तराखंड है। यहां चारधाम है लेकिन कुछ वोट के भिखारियों ने रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी मुसलमानों को बसा कर उत्तराखंड जैसे पवित्र तीर्थ धाम को लैंड जिहाद, लव जिहाद से पवित्र करने का काम किया है।
रामलीला मैदान में आयोजित इस महापंचायत के जरिये हिंदू संगठन द्वारा लव जिहाद, लैंड जिहाद, अवैध अतिक्रमण और बाहरी राज्यों से आए लोगों के खिलाफ जांच की मांग की जा रही है। महापंचायत के दौरान गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने कहा हमारी सरकार ने लैंड जिहाद और लव जिहाद के पर कड़े कदम उठाए हैं और आगे भी जारी रहेगा।
