देहरादून, 25 अक्टूबर। पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए किरायेदार को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
घटना के अनुसार सखानन्द ठाकुर निवासी पिन्डर वैली नकरौन्दा द्वारा डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वे अपने उपचार के लिए दिल्ली गये थे। 23 अक्टूबर 2024 को जब घर वापस आये तो उनके घर का ताला तोड कर घर से फ्रिज, वाशिंग मशीन, कमर्शियल सिलेण्डर, घरेलू सिलेन्डर, गैस चूल्हा, एलईडी टीवी, बडे व छोटा ब्रीफकेस व होम थियेटर तथा अन्य कीमती समान चोरी कर लिया है। आस—पास से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उनके किरायेदार अर्पण निवासी दयानन्द नगर शामली द्वारा उनके घर मे चोरी की गयी है। जिसकी रिपोर्ट थाना डोईवाला में दर्ज कराई गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस—पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को चैक करते हुए आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम ने देर रात को चैकिंग के दौरान नकरौन्दा, हर्रावाला के पास से घटना में शामिल अर्पण पुत्र सुधीर कुमार निवासी दयानंद नगर कोतवाली शामली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कारगी चौक, पटेलनगर स्थित किराये के मकान से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
