देहरादून। देहरादून में मोबाइल लूट की एक घटना का खुलासा करते हुए नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद कर ली गई है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए लूट जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, वहीं उसके एक फरार साथी की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, 2 जुलाई को आयुष चमोली पुत्र राजेश चमोली निवासी मोथरोवाला ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि जब वह अपने घर से ठाकुरपुर चौक की ओर जा रहे थे, तभी पीछे से एक अज्ञात स्कूटी सवार उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। जांच के दौरान पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि उक्त लूट का आरोपी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पीड़ित का लूटा गया मोबाइल फोन और स्कूटी भी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शायन शेख पुत्र खुर्शीद निवासी उमंग विहार, ब्राह्मणवाला, थाना पटेलनगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह लंबे समय से नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही उसने यह वारदात की। यही नहीं, उसने यह भी कबूला कि कुछ समय पहले उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग की घटना को भी अंजाम दिया था। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। वहीं शायन शेख को न्यायिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
