देहरादून 02 नवंबर। चार वर्षों से फरार चल रहा 10,000 रूपये का ईनामी नशा कारोबारी को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विदेश फरार होने की फिराक में था।
थाना श्यामपुर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में एसटीएफ द्वारा आरोपी हितेश के कब्जे से 41 ग्राम स्मैक बरामद होने पर थाना श्यामपुर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले में एक और आरोपी विनय थापा का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन विनय थापा पकड़ में नहीं आया। विनय थाना ने अपना पता प्रेमनगर, देहरादून लिखा था। लगातार फरार रहने पर विनय थापा के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट, कुर्की वारंट के बाद उस पर दस हजार का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस ने शनिवार को विनय थापा के दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश यात्रा दुबई के लिए जाते समय ट्रेस आउट होने पर ब्यूरों ऑफ इमिग्रेशन विभाग द्वारा थाना श्यामपुर पुलिस को सूचित किया गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
