देहरादून/रूद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ अभियान को जिले में साकार रूप देने के प्रयासों के मद्देनजर जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस महकमा, स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग इस अभियान के अहम स्तंभ हैं तथा अन्य सभी विभागों के समन्यवय से इस महाअभियान को क्रियान्वित किया जा रहा है। पुलिस विभाग की सतर्कता एवं त्वरित कार्यवाही के चलते वर्ष 2025 में अभी तक 3 अलग-अलग मामलों में चरस एवं स्मैक की तस्करी के अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि जिले में नशाखोरी के साथ साथ अवैध रूप से हो रही अफीम, खस-खस, एवं पोस्त आदि की खेती को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री रोकने हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।
जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट 1985 के अन्तर्गत गठित नार्को-समन्वय केंद्र के चलते केंद्र, राज्य एवं जिला स्तर की गतिविधियों का एकीकरण हुआ है जिससे नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का सुदृढ़ीकरण हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के 100 मीटर की परिधि में तम्बाकू, गुटखा जैसे पदार्थों की बिक्री होने के संबंध में संयुक्त छापेमारी की जाए एवं ऐसा करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग अक्षय प्रह्लाद कौंडे ने बताया कि पुलिस विभाग जनपद में मादक पदार्थों के तस्करों एवं नशाखोरी पर निगरानी एवं नियंत्रण हेतु जनपद के बॉर्डर एवं संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार चैकिंग अभियान चला रहा है।
