देहरादून, 14 नवंबर। मुख्य सचिव राधा रतूडी ने निर्माण कार्यों के दौरान समयबद्धता तथा उच्च गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। वृहस्पतिवार को सचिवालय में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने श्री बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के अन्तर्गत बद्रीनाथ में 33/11 केवी सब स्टेशन तथा एचटी/एलटी लाईन के निर्माण कार्य, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत बागेश्वर—अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन तथा श्री बद्रीनाथ धाम परिक्षेत्रान्तर्गत एनएचपीसी द्वारा प्रायोजित सिविक एमिनिटी भवन निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि श्री बद्रीनाथ धाम मास्टर प्लान के अन्तर्गत बद्रीनाथ में 33/11 केवी के सब स्टेशन तथा 33 केवी एवं 11 केवी की एचटी/एलटी लाईन के निर्माण कार्य पूर्ण होने से श्री बद्रीनाथ धाम में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा कहा है। 33/11 केवी के सब—स्टेशन तथा 33 के वी बॉय का निर्माण किये जाने तथा पाण्डूकेश्वर सब—स्टेशन से श्री बद्रीनाथ धाम तक 19.5 किमी 33 के0 वी0 की विघुत लाइन निर्माण के साथ—साथ 11 के वी अण्डर ग्राउण्ड विघुत लाइन का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद बागेश्वर के अन्तर्गत बागेश्वर—अमसरकोट मोटर मार्ग से नंदीगांव तक मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु 830.58 लाख रूपये पुनरीक्षित आगणन पर अनुमोदन प्रदान तथा विकासखण्ड बागेश्वर के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण ग्रामीण मार्ग है। इस मार्ग से नदीगांव क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी। इस मार्ग हेतु अन्य किसी स्थान से वैकल्पिक समरेखन सम्भव नहीं है। अत: वर्तमान समरेखन में ही मार्ग निर्माण किया जाना संभव होगा। बैठक में सचिव सचिन कुर्वे, पंकज कुमार पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
