देहरादून। मुख्यमंत्री के निर्देशों और निगरानी के तहत जनपद देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी सविन बंसल की सक्रियता से जिला चिकित्सालय कोरोनेशन में 142.91 लाख की लागत से ब्लड बैंक का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। शासन की प्राथमिकता में शामिल यह परियोजना इसी वित्तीय वर्ष में पूरी होने की संभावना है।
मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए दिए गए निर्देशों को जिलाधिकारी सविन बंसल न केवल गंभीरता से ले रहे हैं, बल्कि उनकी सतत निगरानी और शासन स्तर पर समन्वय के चलते कई योजनाएं तेजी से मूर्त रूप ले रही हैं। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्थापना के साथ ही ऑटोमेटेड पार्किंग और आधुनिक कैंटीन का निर्माण भी अंतिम चरण में है।
डीएम बंसल के प्रयासों से अस्पताल में ‘रक्त गरुड़’ नामक एक विशेष इलेक्ट्रिक वाहन की शुरुआत की जा रही है, जो जरूरत के समय रक्त की आपूर्ति को त्वरित और सुगम बनाएगा। साथ ही एसएनसीयू (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) की क्षमता को दोगुना किया जा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से जिले में कई अन्य कार्य भी पूरे किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय में आशाघर की स्थापना, दवा वितरण काउंटरों की संख्या में वृद्धि और राज्य का पहला ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर, जो सप्ताह के सातों दिन सेवाएं देगा, पहले ही शुरू किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दूरस्थ क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। त्यूनी और साहिया जैसे क्षेत्रों में अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे और रेडियोलॉजिस्ट की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। वहीं विकासनगर अस्पताल में मरीजों को निशुल्क भोजन दिया जा रहा है और प्रेमनगर में ऑपरेशन थिएटर का संचालन शुरू कर दिया गया है।
