देहरादून, 9 दिसम्बर। एसटीएफ और रानीपुर थाना पुलिस हरिद्वार ने 25 हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सोमवार को एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के दिशा—निर्देशन में उत्तराखंड एसटीएफ और थाना रानीपुर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में थाना रानीपुर में 25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी फिरोज कुरैशी पुत्र इकबाल उर्फ बाला निवासी ककरोली, जिला मुजफ्फरनगर को ककरोली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी पर ाथाना रानीपुर में असलम पुत्र असगर निवासी ग्राम राजपुर पोस्ट गढ़ मीरपुर कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार द्वारा अपनी बुलेरो गाड़ी के चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार ईनामी फिरोज कुरैशी के विरुद्ध थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार के एक व्यक्ति असलम द्वारा अपने वाहन बोलेरो चोरी होने के सम्बन्ध में मुकदमा थाना रानीपुर में पंजीकृत कराया गया था। थाना रानीपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग की जांच की गयी थी लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नही आया तथा एसएसपी हरिद्वार द्वारा 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार ईनामी फिरोज पर उत्तराखंड, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी, ठगी व धोखाधड़ी, नकबजनी व गैंगस्टर एक्ट के कुल 33 मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम ने सोमवार को जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *