देहरादून। फिट उत्तराखण्ड अभियान के लिए 15 दिन के अन्दर पूरा एक्शन प्लान बनाया जाय—यह सख्त निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को दिया है। खेल, स्वास्थ्य, आयुष, खाद्य, शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग को मिलकर यह प्लान तैयार करना है। राज्य और जिला स्तर पर हर महीने बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की बात कही गई। ‘ईट राइट बी फिट’ का मंत्र लेकर सीएम ने कहा, “चीनी, नमक और तेल थोड़ा कम करें—यह संदेश हर घर तक पहुंचे!” फिट उत्तराखण्ड अभियान को स्कूल, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों से लेकर गांवों की गलियों तक ले जाने का प्लान है। स्कूल और कॉलेजों में नियमित स्वास्थ्य कैंप लगेंगे, ताकि सबकी सेहत पर नजर रहे। ये निर्देश सीएम ने फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट उत्तराखण्ड की समीक्षा के दौरान दिए।
मुख्यमंत्री ने जोश के साथ कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ मस्तिष्क जरूरी है। मानसिक सेहत के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य के रजतोत्सव कैलेंडर में फिट उत्तराखण्ड अभियान को शामिल करें, ताकि यह हर बड़े मौके पर चर्चा में रहे। खानपान की सही आदतें, नियमित स्वास्थ्य जांच और थोड़ी-सी शारीरिक गतिविधि—यह बात हर किसी तक पहुंचानी है, सीएम ने जोर दिया। गांवों तक इस मुहिम को ले जाने के लिए युवा और महिला मंगल दलों को जोड़ने की बात कही। इनके लिए खेल सामग्री भी दें।
खेल विभाग की लीगेसी प्लान की बैठक में सीएम ने बड़ा विजन रखा। “राज्य में बने खेल इन्फ्रास्टक्चर का नियमित इस्तेमाल हो। धूल खाने के लिए नहीं बने हैं ये!” उन्होंने कहा। “राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए हमारे खिलाड़ी तैयार हों, ताकि उत्तराखंड का नाम रोशन हो।” स्थानीय युवाओं में खेल का जुनून जगाने के लिए स्पोर्ट्स ईको सिस्टम बनाने का प्लान बताया। “खेल सिर्फ खेल नहीं, हमारी शान बनेगा,” सीएम का सपना साफ झलका।
बैठक में कुछ शानदार जानकारी भी सामने आई। राज्य के युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग देने के लिए विश्वस्तरीय सेंटर बन रहे हैं। अभी राज्य में 28 बहुदेशीय हॉल, 52 छोटे और बड़े स्टेडियम, 155 प्लेग्राउंड और हॉल, 1 शूटिंग रेंज, 5 एथलेटिक ट्रैक, 1 माउंटेनियरिंग सेंटर, 1 लॉन बॉल ग्राउंड, 5 एस्ट्रो टर्फ्स, 1 वेलोड्रोम और 1 एडवेंचर ट्रेनिंग संस्थान हैं। इन सबकी लीगेसी प्लानिंग चल रही है, ताकि ये लंबे वक्त तक काम आएं।
बैठक में मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रमन, रंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार और निदेशक खेल प्रशांत आर्य मौजूद थे। सीएम धामी का यह फिटनेस मिशन उत्तराखंड को सेहत और खेल की नई ऊंचाइयों तक ले जाने को तैयार है।
