देहरादून, 17 सितम्बर। पुलिस ने शांतिभंग में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गश्त/पट्रोलिंग के दौरान डोईवाला पुलिस को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती डोईवाला पर कुछ व्यक्तियों द्वारा आपस मे लडाई झगड़ा व हंगामा करने की सूचना पर मौके पर पहुँची जहां दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप—प्रत्यारोप लगाकर आपस मे लड़ाई—झगड़ा कर रहे थे तथा एक दूसरे के साथ मार—पीट करने पर उतारू थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वो नहीं माने तथा और अधिक उग्र होकर आपस में झगडा करने लगे, जिससे मौके पर लोकशान्ति भंग होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा 05 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम भरत लाल पुत्र राम, निवासी गैस गोदाम के पीछे राजीवनगर डोईवाला, सुमित ठाकुर पुत्र हरीश चन्द्र मोहित पुत्र पदम सिंह, पिंकी पत्नी बबलू चौहान, मिथुन ठाकुर पुत्र रामजी लालनिवासी —केशवपुरी राजीवनगर, कोतवाली डोईवाला बताया है।