हरिद्वार। विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के बीच हुए संघर्ष और फायरिंग के मामले में जेल में बंद कुंवर प्रणव चैम्पियन को शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट जमानत नहीं मिल सकी। सीजी एम कोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा गया है जिसके कारण कुंवर प्रणव चैम्पियन को अभी दो दिन और जेल में ही बिताने पड़ेंगे।
विगत दिनों विधायक उमेश शर्मा द्वारा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के आवास पर जाकर हमला और गाली गलौज करने तथा इसके जवाब में चैम्पियन द्वारा उनके लैंढोरा स्थित कार्यालय पर अपने समर्थकों के साथ जाकर फायरिंग करने के मामले में विगत 12 दिनों से जेल में बंद कुंवर प्रणव चैम्पियन को कोई राहत आज भी नहीं मिल सकी। सीजेएम कोर्ट में शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की गई। कोर्ट की ओर से उनके वकील से धारा 109 को लेकर कई सवाल पूछे गए। जान लेने की नियत से किए गए हमले की इस धारा की वैधता को लेकर किए गए सवाल जवाबों के बाद कोर्ट द्वारा अपना फैसला सुरक्षित रख लिया गया है।
उक्त मामले में पुलिस ने चैम्पियन पर धारा 109 लगाई गई थी लेकिन इसके बाद इसे एफआइआर से हटा लिया गया था अदालत द्वारा इस धारा को लगाये जाने की वैधता पर आज लंबी पूछताछ की गई और फैसले को सुरक्षित रख दिया गया। कल शनिवार व उससे अगले दिन रविवार होने के कारण अब इस पर सोमवार को ही फैसला आने की संभावना जताई गई है। बीते 12 दिनों से जेल में बंद चैम्पियन को अभी दो दिन और जेल में ही गुजारने पड़ेंगे।
