पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा पर नकली नोटों का जाल फैलाने की कोशिश कर रहे चार लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 29 हजार रुपये के नकली नोट बरामद हुए हैं, साथ ही एक कार भी जब्त की गई है। सभी आरोपी दिल्ली और उत्तराखंड के रहने वाले हैं, जो सीमा से लगे बाजारों में नकली करेंसी चलाने की फिराक में थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बीती शाम की है, जब बलुवाकोट थाना पुलिस मल्ली कुचिया क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान धारचुला रोड पर एक सफेद स्विफ्ट कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। पुलिस को कार की तलाशी लेने पर चार युवकों के पास नकली नोट बरामद हुए, जो बड़ी सफाई से असली नोटों की तरह छपे हुए थे।
गिरफ्तार आरोपियों में समीर उल रहमान निवासी चांद मोहल्ला, दरियागंज दिल्ली; आसिफ और शोएब निवासी चितलागेट, चावड़ी बाजार दिल्ली; और नितिन निवासी मुनस्यारी, पिथौरागढ़ शामिल हैं। इन सभी के पास से 500-500 रुपये के नोटों की गड्डियां मिलीं, जिनकी कुल रकम 29 हजार रुपये थी।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे नकली नोटों को सीमा से लगे छोटे बाजारों में चलाने के इरादे से यहां आए थे, ताकि स्थानीय व्यापारियों को धोखा दिया जा सके। पुलिस ने मौके से कार को भी जब्त कर लिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
