देहरादून/ हरिद्वार19 अक्टूबर । श्रद्धा भक्ति आश्रम के महंत की हत्या की पुलिस ने गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। हत्या की वजह आश्रम की बेशकीमती सम्पत्ति बताई जा रही है। एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि रूद्रानन्द पुत्र श्यामलहरी गिरी निवासी रायवाला गौरी गीता आश्रम बिरला मन्दिर देहरादून ने 17 अक्टूबर को महन्त गोविन्द दास शिष्य बिशम्बर दास महाराज निवासी श्रद्धा भक्ति आश्रम ज्ञानलोक कॉलोनी कनखल के 15 जून को धर्म प्रचार के लिए आश्रम से राजस्थान जाने व वापस न आने के संबंध में थाना कनखल में गुमशुदगी दर्ज करायी थी।
इस मामले में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह व सीओ सिटी जूही मनराल के निर्देशन में पुलिस जब विवेचना में जुटी तो आश्रम के कार्यकर्ता मनीषानंद, शोभित व गुमशुदा महन्त के परिचितों से पूछताछ करने पर पता चला कि जून माह 2024 से आश्रम में एक नया बाबा बैठा है, जिसको पहले कभी देखा नहीं गया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में कुछ लोगों की भूमिका संदिग्ध लगने पर आश्रम में बैठाए गए नए बाबा रामगोपाल नाथ से कनखल पुलिस की कई चरणों की पूछताछ पर पूरी घटना से पर्दा उठा व मुख्य आरोपितों की भूमिका सामने आने पर महंत की हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया।
एसएसपी ने बताया कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी अशोक, ललित व आपराधिक षड्यंत्र में शामिल रामगोपाल नाथ व संजीव त्यागी को थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया जा चुका है। अन्य 02 अभियुक्तों सौरभ व प्रदीप की तलाश जारी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाना कनखल की कई पुलिस टीमें जल पुलिस की मदद से शव की तलाश में जुटी हुई हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *