देहरादून। हीरोइन बनाने का झांसा देकर वरिष्ठ भाजपा नेता की पुत्री से चार करोड रूपये की ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता की पुत्री ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह फिल्मों का निर्माण व एक्टिंग का काम अपनी एक साझेदारी फर्म हिमश्री फिल्मस के माध्यम से करती है। मानसी वरूण बागला एवं वरूण प्रमोद कुमार बागला निवासी कैफी आजमी पार्क जेबीपीडी जुहू मुम्बई, महाराष्ट्र ने उसके देहरादून स्थित आवास में आकर अपना परिचय मिनी फिल्मस का डायरेक्टर बताते हुए बताया कि वह हाल ही में ‘आंखों की गुस्ताखियां’ नाम की एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक अन्य अभिनेत्री का भी प्रमुख रोल है यदि इस रोल को वह करेगी तो उन्हे इसके बदले में पांच करोड़ रूपये इन्वेस्ट करेंगी। इस इन्वेस्टमेंट से उसकी फर्म या उनका जानकार पूरे प्राजेक्ट में बीस प्रतिशत मुनाफे का अधिकारी होगा जो कि पन्द्रह करोड रूपये से अधिक का होगा। यदि उसको रोल पसन्द नहीं आया तो उसके द्वारा दिये जाने वाली धनराशि वापस लौटा दी जायेगी। उसने 10 अक्टूबर 2024 को दो करोड़ रूपये दिये। कुछ दिनो बाद उससे 19 नवम्बर 2024 को एक करोड़, फिर 25 लाख एवं 75 लाख कुल चार करोड़ रूपये ठग लिये। उसको इस ठगी का एहसास 5 फरवरी को उस समय हुआ जब इनके द्वारा अपने संदेशवाहक के माध्यम उनको बताया गया कि उन्होंने इस फिल्म की भारत में होने वाली सारी शूटिंग कर ली है अब यूरोप में जाकर शेष बची शूटिंग करनी है। इस फिल्म में अब उसके स्थान पर किसी अन्य अभिनेत्री का चयन कर लिया गया है। अब पैसे वापस मामने पर उन दोनो फिल्म प्रोड्यूसरो द्वारा उन्हे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *