देहरादून/ हरिद्वार, 14 दिसम्बर। पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोर गिराह के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से चुराये गये लाखों रूपये के जेवरात बरामद किये गये है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 16 नवम्बर को मनमीत सिंह पुत्र सरदार रविंद्र सिंह एडवोकेट निवासी 464 आवास विकास कॉलोनी रुड़की कोतवाली हरिद्वार द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर सामान व नगदी करीब 25 हजार रूपये चोरी कर लिया गया है। बीती 10 दिसम्बर को मूसा पुत्र अबुल कयूम निवासी तेलीवाला पाडली गुर्जर रुड़की द्वारा कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया कि थ्री व्हीलर में बैठे अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी बहन (शाबरी) को बातों में उलझाकर उनकी बहन से सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर लिये गये है। मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान एक सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को चुराये गये जेवरात सहित माधवपुर अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम फुरकान पुत्र इम्तियाज निवासी वार्ड नंबर 6 आदर्श कॉलोनी कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, सुफियान पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार, शहजाद पुत्र स्वर्गीय फुरकान निवासी वार्ड नंबर 6 सरकारी स्कूल के पास मंदिर वाली गली कोतवाली लक्सर व सोनू कुमार उर्फ कग्गा पुत्र स्वर्गीय रामलाल निवासी ग्राम बसेड़ी आर्य समाज मंदिर के पास कोतवाली लक्सर बताया।
