नैनीताल 23 दिसम्बर। नशे के कारोबार में अब पुरूषों का ही वर्चस्व नही रहा है अब इस कारोबार में कई महिलाए भी शामिल हो चुकी है। कोतवाली रामनगर पुलिस ने नशे का बड़े स्तर पर कारोबार करने वाले पति—पत्नी सहित चार लोगों को अलग—अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक कुंतल 27 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम कोतवाली रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम शिवनाथपुर पुरानी बस्ती में एक घर में गांजे की एक बड़ी खेप रखी हुई है जिसमें रहने वाले पति पत्नी नशे के कारोबार में संलिप्त है। पुलिस ने बताये गये घर में जब छापेमारी की तो इस दौरान बैडरूम में बनी लकड़ी की आलमारी के अन्दर, जमीन के नीचे बने कमरे से आठ प्लास्टिक के कट्टो मे 110 किलो गांजा बरामद हुई। पुलिस ने मकान स्वामी नरेश कुमार व उसकी पत्नी कविता को गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरी ओर पुलिस ने ग्राम थारी से आगे एक वाहन से चैकिंग में डिक्की के अन्दर से 17 किलो गांजे सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े लोगों ने पूछताछ में अपना नाम दिग्विजय सिंह पुत्र सुरेश चौहान निवासी काशीपुर और नेमपाल यादव पुत्र पान सिंह निवासी काशीपुर बताया। बरामद गांजे की कीमत 32 लाख रूपये बतायी जा रही है।
