देहरादून, 14 नवंबर। कंटेनर सहित चार वाहनों के आपस में टकराने से एक की मौत हो गयी जबकि चार गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गत रात्रि करीब ग्यारह बजे सहारनपुर से पिकअप वाहन देहरादून की ओर आ रहा था। जब वह आशा रोहडी चैकपोस्ट के पास पहुंचा तो पिकअप के ब्रेक जाम हो गये। पिकअप वाहन के अचानक से रूकने से पीछे से आ रहे एक ट्रक और कार आपस में भिड़ गये। इसी दौरान देहरादून की ओर से आ रहे एक कंटेनर भी पिकअप से टकरा गया जिससे पिकअप सडक किनारे खड्ड में जा गिरा। पिकअप के चालक सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसका बेटा सुधांशु गम्भीर रूप से घायल हो गया। कंटेनर के बैरियर से टकराने से पास में ही खडे जीएसटी विभाग के कर्मचारी सुमन दास नवीन मेहर व पीआरडी जवान घायल हो गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
