देहरादून, 05 अक्टूबर । जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृत्ति की रोकने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर रोस्टरवार होमगार्ड जवान तैनात कियेे गये हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए शीघ्र ही डेडिक्टेड, पेट्रोलिंग वाहन आने वाले हैं। वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने भिक्षावृति पर रोक के लिए शहर के प्रमुख 17 स्थानों, चौक पर होमगार्ड के जवान तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं तथा शहर के प्रमुख चौराहों पर रोस्टरवार होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगा दी गई है।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए। शहर के प्रमुख चौराहे दिलाराम चौक, बहल चौक, साई मंदिर राजपुर रोड, बल्लूपुर चौक ओएनजीसी चौक, प्रिंस चौक, तहसील चौक, रेलवे स्टेशन सहारनपुर चौक, रिस्पना पुल, विधानसभा तिराहा, कारगी चौक, आईएसबीटी, शिमला बायपास, निरंजनपुर मंडी एवं लालपुल पर होमगार्ड के जवान तैनात किये गए। भिक्षावृत्ति में सलिप्त बच्चों को इन्टेंसिव केयर सेन्टर में प्रवेश दिलाते कर उनको शिक्षा मुहैया कराए जाने की योजना है।
जिलाधिकारी द्वारा भिक्षावृत्ति पर प्रभावी रोक लगाने हेतु श्रम विभाग, महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय, पुलिस, बाल कल्याण समिति, एवं सरकार में पंजीकृत स्वंय सहायता समूह के द्वारा संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
