देहरादून/उधमसिंहनगर। अवैध सम्बन्धों के शक के चलते पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची तो सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। घटना स्थल पर मौजूद सुनीता देवी के पुत्र सन्नी ने बताया गया कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव द्वारा चाकू मारकर मां की हत्या की गई है। उसने बताया किे उसके पिता की 8 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। उसके बाद उसकी मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज की थी। घटना में महिला के बेटे सन्नी द्वारा कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने फरार भगवानदास की गिरफ्तारी के लिए तलाश करते हुए देर रात कलश मंडप जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतका सुनीता देवी उसकी दूसरी पत्नी थी। उसे पत्नी पर शक था कि वह उसके अलावा अन्य लोगों के संपर्क में रहती है। आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी छोटी—छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी ।बीते दिन कहासुनी में उसने सब्जी काट रही पत्नी की चाकू छीनकर हत्या कर दी। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
