अल्मोड़ा। सड़क कटान के दौरान हुए भूस्खलन में जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना द्वाराहाट तहसील क्षेत्र के ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी के बीच सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम सभा सिमलगांव के घूने क्षेत्र में पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क कटान का कार्य किया जा रहा था। सुबह करीब 8:30 बजे अचानक पहाड़ से मलबा गिरने लगा और वहां कार्य कर रही जेसीबी मशीन उसकी चपेट में आ गई। जेसीबी मलबे के नीचे दब गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। रेस्क्यू टीम ने चालक को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान करतार सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी ग्राम झारकुड़ी, जनपद नूह (हरियाणा) के रूप में की गई है।
