रुद्रप्रयाग, 20 नवंबर। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से मतदान जारी है। इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है किंतु निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह जिस संजीदगी से चुनाव मैदान में जुटे रहे हैं इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाए हुए हैं। उनके अलावा दो अन्य निर्दलीय तथा एक यूकेडी के प्रत्याशी आशुतोष के चुनाव सहित चुनाव मैदान कुल प्रत्याशी हैं। इस सीट पर कुल 90875 मतदाता है जिसमें 45956 महिला मतदाता प्रत्याशी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बुधवार की सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ तो लोगों में भारी उत्साह देखा गया। सभी पोलिंग बूथों पर मतदान के लिए लंबी—लंबी कतारें देखी गई। निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 बजे तक 17.68 फीसदी और 1 बजे तक 34.50 फीसदी मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था। दोपहर बाद कुछ समय मतदाताओं के रुझान में थोड़ी कमी देखी गई। मतदान शाम 6 बजे तक होना है तथा 3 बजे समाचार लिखे जाने तक मतदान का प्रतिशत 47 फीसदी था।
मतदाताओं के उदासीन रवैये के बीच जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदार घाटी के लोगों से यह अपील करते दिखे कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें जिससे केदारनाथ के विकास को आगे बढ़ाया जा सके।
उधर इस बीच कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने एक पत्रकार वार्ता कर कहा है कि घाटी के सभी मतदेय स्थलों पर हमने नजरें बना रखी है। कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। दोपहर तक उनके पास जो खबरें पहुंची वह कांग्रेस का उत्साह बढ़ाने वाली है। लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। उधर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी आज मतदान के बाद कहा कि उनकी जीत सुनिश्चित है।
अपनी—अपनी जीत के दावों के बीच भाजपा तथा कांग्रेस के बीच यह मुद्दा भी चर्चा का विषय बना हुआ है कि निर्दलीय प्रत्याशी किसका खेल बनाएंगे और किसका खेल बिगाड़ेंगे। सभी बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *