देहरादून। विधायक उमेश शर्मा और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच हुए विवाद पर राज्यसभा सासंद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने का कहना है कि पार्टी किसी भी तरह की कार्यवाही करने से चैंपियन को अपना पक्ष रखने का मौका देगी।
मीडिया से वार्ता करते हुए महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार दोनों ही जन प्रतिनिधियों की ओर से किया गया है अमर्यादित और निंदनीय है। इस संबंध में पार्टी कुंवर प्रणव चैंपियन को अपना पक्ष रखने का अवसर देगी। अभी वह जेल में है जब बाहर आएंगे तो पार्टी उन्हें नोटिस जारी कर अपना पक्ष को कहेगी। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का नियम है कि किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई किए जाने से पहले वह आरोपी सदस्य को अपनी बात कहने का अवसर देती है।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में महेंद्र भट्ट का कहना है कि हम निकाय चुनाव में बड़ी जीत के साथ ट्रिपल इंजन की सरकार बना चुके हैं। उन्होंने कहा कि अब राज्य में और तेजी से विकास होगा। सीएम धामी इन दिनों दिल्ली में है तथा राज्य की कई विकास योजनाओं को गतिमान बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों से संपर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि निकाय के बाद अब हम ग्राम पंचायतों के चुनाव में सभी 12 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे।
