देहरादून। देहरादून जिले में पहली बार जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय में विधिक सहायता केंद्र शुरू किया गया है। इसके लिए दो पैरालीगल वॉलंटियर्स को नियुक्त किया गया है, जो हर सोमवार को रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी करेंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने रोजाना लोगों से मिलने और हर सोमवार को होने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में देखा कि कई गरीब और जरूरतमंद लोगों को तुरंत कानूनी सलाह की जरूरत होती है। इस कमी को दूर करने के लिए उन्होंने सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण से डीएम कार्यालय में विधिक सहायता केंद्र शुरू करने और वॉलंटियर्स तैनात करने की मांग की थी। इसके बाद यह सुविधा शुरू की गई।
यह जिले में पहला मौका है जब डीएम कार्यालय में ऐसा केंद्र बनाया गया है। हर सोमवार को होने वाले जनता दर्शन में गरीब और कम पढ़े-लिखे लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं। इनमें से कई लोग वकीलों की फीस नहीं दे सकते। अब इस केंद्र के जरिए उन्हें मुफ्त कानूनी मदद मिलेगी।
पैरालीगल वॉलंटियर्स जरूरतमंद लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में बताएंगे, उन्हें सम्मान से जीने का हक समझाएंगे और संविधान व कानून के तहत मिलने वाले अधिकारों व जिम्मेदारियों को पूरा करने में उनकी सहायता करेंगे।
