चम्पावत, 09 अगस्त । टनकपुर—पूर्णागिरी मार्ग पर स्थित किरोड़ा नाले में शुक्रवार को एक मैक्स जीप नाले में बह गयी जिसमें नौ लोग सवार थें।
उप जिलाधिकारी आकश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन व बचाव दल मौके पर पहुंचा और बचाव व राहत कार्य शुरू किया। बचाव दल के लगातार प्रयासों के बाद सात लोगों को नाले से निकाल लिया गया, जिनमें एक महिला की मौत हो गयी है जबकि दो लोग अभी भी लापता बताये जा रहे है। घायलों को उप जिला चिकित्सालय टनकपुर पहंुचाया गया है। जीप सवार सभी लोग जनपद उधमसिंहनगर के ग्राम पकड़िया के रहने वाले बताये जा रहे हैं। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि मृतक महिला का नाम बलविंदर कौर है। सोना कौर और मंगल सिंह लापता बताये जा रहे हैं। दुघटना में घायल पवनदीप कौर निवासी खटीमा, अमनदीप कौर, सीमा व चालक उवेश बताये जा रहे है।
