देहरादून। निकाय चुनावों में एक तरफा जीत का परचम फहराने के बाद शुक्रवार को राजधानी दून सहित 10 निगमों में भाजपा का शपथ ग्रहण समारोह भव्य और दिव्य तरीके से आयोजित किया गया। दून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल अपने 66 पार्षदों के साथ नगर निगम की जिम्मेवारी संभालने जा रहे हैं वहीं हल्द्वानी में भी शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां की गई है। जबकि बीते कल पिथौरागढ़ में भाजपा की नवनिर्वाचित कल्पना देव लाल शपथ ग्रहण कर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़े गए निकाय चुनावों में 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। इन चुनावों में भाजपा ने दून नगर निगम जो सबसे बड़ा निगम है जहां 100 वार्ड है, महापौर पद पर न सिर्फ अपना कब्जा बरकरार रखा बल्कि भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने एक लाख से भी अधिक मतों से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी तथा 66 वार्डों में भाजपा की पार्षद प्रत्याशी जीते थे। बीते चुनाव में कांग्रेस जहां दो सीटों पर चुनाव जीती थी वहां भी वह चुनाव नहीं जीत सकी।
आज दून में जहां धामी की मौजूदगी में भव्य आयोजन में सौरभ थपलियाल पद संभाल रहे हैं वही हल्द्वानी में गजराज सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। इस अवसर पर सभी धर्मो के धर्माचार्यो के लिए मंच पर बैठने की व्यवस्था की गई तथा पौड़ी कमिश्नर (दीपक रावत) ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन में 2000 से भी अधिक लोग मौजूद रहे। उधर हरिद्वार में भी भाजपा के विजयी प्रत्याशी किरण जैसल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इन सभी कार्यक्रमों में भाजपा के प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति रही।
पिथौरागढ़ में बीते कल ही भाजपा की विजयी मेयर कल्पना देव लाल ने पद भार ग्रहण कर लिया है इस सीट पर लाल महज 17 मतों से जीती थी जिसे लेकर कांग्रेस प्रत्याशी ने उन्हें अदालत में चुनौती दी हुई है। उधर श्रीनगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने वाली आरती भंडारी ने भी अपना पद संभाल लिया है। ऋषिकेश जो सबसे अधिक चर्चित सीट रही थी पर विजयी प्रत्याशी शंभू पासवान तथा रुड़की में पद का कार्यभार अनीता देवी अग्रवाल ने संभाल लिया है। एक साल देरी से होने वाले इन चुनावों में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करने के बाद आज चुनाव परिणामों के एक माह बाद नगर निगमों में सत्ता संभाल ली है।
