देहरादून, 25 दिसम्बर। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रदेश के कुल 11 नगर निगमों में से देहरादून नगर निगम का सबसे बड़ा नगर निगम है। देहरादून नगर निगम में 100 वार्ड हैं। सत्तारूढ़ भाजपा को यहां मुख्य विपक्षी कांग्रेस से यहां इस बार टक्कर मिल सकती है क्योकि यहंा से बुधवार को कांग्रेस के नेता राजीव महर्षि ने मेयर पद के लिए आवेदन कर दिया है। कांग्रेस में जितने भी मेयर पद के दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं, सबकी अपनी पृष्ठभूमि है। इनमें एक नाम उभरा है राजीव महर्षि का, जिन्होने बुधवार को मेयर पद के लिये कांग्रेस कार्यालय में आवेदन किया। राजीव महर्षि डीएवी कॉलेज के छात्र नेता रहे और शुरू से ही कांग्रेस से जुड़े रहे हैं। राजीव महर्षि कहते हैं कि वह महानगर देहरादून को अधिक सुविधा युक्त बनाना चाहते हैं। अगर पार्टी ने भरोसा जताया तो वह महापौर का चुनाव जीतकर देहरादून के यातायात प्रबंधन, कूड़ा निस्तारण, जन सुविधाओं का विस्तार, पार्क, पार्किंग, जल निकासी, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे तमाम मुद्दों के समाधान के लिए वह सतत कार्यशील रहकर अपनी क्षमताओं का उपयोग करेंगे जिसका लाभ जनता को मिलेगा।