हरिद्वार। मां—बेटी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे मे लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला श्यामपुर क्षेत्र के गैडीखाता इलाके का है। पुलिस ने बताया कि रोहताश सैनी की पत्नी विमला देवी व उसकी बेटी ने आज सुबह फांसी लगाकर जांन दे दी। बताया जा रहा है कि रोहताश व उसका बेटा काम पर गये थे जबकि उनकी बहु, बच्चे को स्कूल छोड़ने गयी थी। पडोसियों से सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है।
