देहरादून। अधोईवाला क्षेत्र में दिनदहाड़े एक महिला से लूट की घटना सामने आई है। बाइक सवार दो युवकों ने महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बैंक कॉलोनी, अधोईवाला निवासी निर्मला गुप्ता दही लेकर अपने घर लौट रही थीं। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंचीं, पीछे से तेज़ रफ्तार में आए बाइक सवार दो युवकों ने उनके हाथ से पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गए।
पीड़िता के अनुसार, पर्स में लगभग चार हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मामले की जांच की जा रही है।
