देहरादून। बस की चपेट में आकर मोटरसाईिकल सवार की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सेलाकुई निवासी दीपक पुण्डीर ने नेहरू कालोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका साला सूरज व सौरभ कुमार अपनी मोटर साइकिल से हरिद्वार की तरफ से सेलाकुई जा रहा तो मोकहमपुर फ्लाई ओवर के ऊपर एक बस ने तेजी व लापरवाही से बस चलाते हुए उसके साले को टक्कर मार दी जिस कारण उसका साला सूरज गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल मे मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
