देहरादून। संयुक्त नागरिक संगठन के पदाधिकारियों ने सीओ अनिल जोशी से मिल डग्गामार बस चालक व परिचालक के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर सीओ ने बस सीज कर चालक परिचालक की गिरफ्तारी के आदेश दिये।
वृहस्पतिवार को संयुक्त नागरिक संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने सीओ सिटी अनिल जोशी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि 30 मार्च की रात्रि में संगठन सचिव अवधेश शर्मा की पत्नी कल्पना शर्मा लक्ष्मी होलीडे प्राइवेट लिमिटेड की बस में ऊपरी बर्थ पर यात्रा कर रही थी। बस ड्राइवर की खतरनाक ड्राइविंग के कारण वह नीचे की सीटों पर आ गिरी जिससे इनको नाक और सर में गंभीर चोटें आने से अत्यधिक खून बहा और ये बेहोश हो गई। बार-बार चीखने पर भी बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। बेहोशी की हालत में इन्हें दून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सीओ सिटी अनिल जोशी संबंधित बस को तत्काल सील कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
प्रतिनिधि मंडल में चौधरी ओमवीर सिंह, मुकेश नारायण शर्मा, देवेंद्र पाल मोंटी, ठाकुर शेर सिंह, अवधेश शर्मा, मोहन सिंह खत्री, उमेश्वर सिंह रावत आदि शामिल थे।
