देहरादून, 20 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने रुद्रप्रयाग में कहा कि केदारनाथ नाम से अब दिल्ली में मंदिर नहीं बनेगा और उन्होंने कहा कि धामों के नाम का गलत उपयोग हर हाल में रोका जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा दिल्ली के बुराड़ी में खुद केदारनाथ धाम मंदिर के लिए भूमि पूजन किये जाने से यह विवाद शुरू हुआ था। केदारनाथ धाम ट्रस्ट दिल्ली ने मुख्यमंत्री को बुलाकर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया गया था। जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई थी तथा शंकराचार्यो से लेकर तीर्थ पुरोहितों व पुजारियों ने भी विरोध किया था। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दिल्ली में केदारनाथ नाम से बनने वाला मंदिर अब नहीं बनाया जाएगा। इसके लिए कैबिनेट की मंजूरी हो चुकी है तथा इसका प्रस्ताव विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।